follow me on social button

Monday, 25 September 2017

गौरी सरोवर के सौन्दर्यीकरण का मुद्दा

फोटो - गौरी सरोवर भिण्ड

गौरी मईया तेरे नाम से कई धनवान हो गये पर तू निर्धन की निर्धन ही रही

भिंड,  ~किस्सा भिंड शहर के वीच ऐतिहासिक गौरी सरोबर के सौन्दरीकरण का*~
          _*राजनेताओं के मंच और भाषण की सोभा बढ़ाने वाले गौरी सरोबर के सौंदर्यीकरण का वादा जाने कब पूरा होगा भिंड शहर के बीचोंबीच यह ऐतिहासिक सरोबर सदा ही शहरी नागरिकों का आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहा है राज नेता भी चुनाव से पूर्व शहरी नागरिकों को सरोवर के सौंदरीकारण का सपना दिखाते आये है वर्ष 1998 के विधान सभा चुनाव से लेकर आज तक इस सरोबर के सौंदरीयकरण के लिये राज्य सरकार व नगरीय निकाय ने कईबार कार्य योजना बनाई करोड़ों की राषि भी आयी शहरी वाशिंदों को सौंदरीकरण के लिये राषि का विवरण सिर्फ समाचार पत्रों में पड़ने को मिलता है पर यह राषि सरोबर के किस कार्य में कितनी खर्च होती है यह जानना किसी ने आवश्यक नही समझा गौरी सरोबर का पूरा राउंड लगाया जा सके इसके लिये चारो तरफ सड़क का निर्माण भी नही है सरोबर के किनारों पर कोई रैलिंग की व्यवस्था भीं नही है इस कारण अक्सर समाचार पत्रों में फोटो छपकर आती है की "एक बुलेरो ने गौरी सरोबर में छलांग लगा दी" आखिर और कितनी चुनावी भाषणों की सोभा बनती रहेगी गौरी मईया आखिर कब होगा सौंदरीकरण*_

*मलखानसिंह भदौरिया*
     *भिंड*

 http://malkhans44.blogspot.com/2016/09/blog-post.html 


No comments: