follow me on social button

Sunday, 11 September 2016

खनिज विभाग भिंड की धन उगाही

✍🏾✍🏾✍🏾

*सुभाषा तिराहे पर लगी खनिज विभाग की चैकिंग पोस्ट हटने के इन्तजार में है पाँच सौ वाहन*

*रात 10 से 12 बजे के बीच होगी डील*
*परिवहन विभाग के चैकपोस्ट वैरियल हटाया जाना एक बड़ी साजिस*
*खनिज विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से करोडों के राजश्व की लूट*
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻
भिंड, *विगत दिवस परिवहन विभाग भिंड द्वारा इटावा रोड नेशनल हाईवे पर वाहन चैकपोस्ट बैरियल लगाया गया था नेशनल हाइवे 92 से हजारों ओवरलॉड बगैर  रॉयल्टी के ट्रक, डंफर मैनपुरी,इटावा, उत्तरप्रदेश के लिये गुजरते है* 
             *बैरियल के लगने से इस राश्ते ट्रक, डंफर निकलना बंद हो गए थे वही दूसरी ओर खनिज माफियाओं से साँठगाँठ करने वाले विभाग के अधिकारियों की जेबे भी ठंडी पड़ने लगी थीं इसी कारण इस वैरियल को हटा दिया गया*
          *भिंड, नेशनल हाईवे से*  *गुजरने वाले 5 सैकड़ा से अधिक बगैर रॉयल्टी के ओवरलॉड वाहनों से होने वाली अवैध बसूली को सुगम बनाने के लिये परिवहन विभाग के इस वैरियल को हटाया गया है*
       *जनता और प्रेस को गुमराह करने के लिए खनिज विभाग की टीम शाम को जगह-जगह चैकिंग पोस्ट लगाती है जिससे भ्रम हो की खनिज विभाग बहुत ही शख्त कार्यवाही कर रहा है बाहन के निकलने का समय रात 10 से 12 बजे निश्चित किया गया है अभी ग्वालियर रोड पर सैकड़ों ट्रक,डंफर, कतार में खड़े सुभाष तिराहे पर लगे चैकिंग पॉइंट हटने का इन्तजार कर रहे है रात 10 से 12 बजे के वीच खनिज अधिकारियों से डील होते ही इन वाहनों को हरी झंडी दे दी जायेगी !!*
           *खनिज विभाग के अधिकारी शाशन प्रशाशन को गुमराह कर करोड़ों का गोरखधंदा कर रहे है इस धंदे में कई ऐसे लोगो की हिस्सेदारी है जो जनता के सामने खुद को साफपाक होने का दावा करते है*


*मलखानसिंह भदौरिया*
   *भिंड*

 http://malkhansinghbhind.blogspot.com/2016/09/blog-post.html 


No comments: