देहात कोतवाली में हुई अवैध खनिज से भरे चार ट्रेक्टरों की डील बगैर रॉयल्टी ओवरलोड खनिज से भरे चार ट्रैक्टर पुलिस ने नही किये जप्त*
थाना देहात क्तवाली पुलिस ने चारो ट्रैक्टर को पकड़ कर छोडा
भिंड, आज सुबह 9-10 बजे के करीब देहात कोतवाली पुलिस ने रेत से भरे चार ट्रेक्टरों को पकड़ा चारों ट्रैक्टरों को थाने तक लाया गया जहाँ एक ट्रैक्टर मालिक नीतू तोमर(मुरैना) के पास रॉयल्टी होने से छोड़ दिया गया शेष तीन ट्रैक्टरों पर कोई रॉयल्टी नही थी उसके बाबजूद देहात कोतवाली पुलिस ने उनको छोड़ दिया
सूत्रो के हवाले से ज्ञात हुआ है की तीन ट्रैक्टरों पर रॉयल्टी नही थी कुछ लोगो ने कोतवाली परिसर में खड़े ट्रैक्टरों की फोटो भी ली है उन तीनो टेक्टर मालिकों के बीच पुलिस की क्या डील हुई इसके वारे में अभी जानकारी उपलब्ध नही है इस सम्पूर्ण घटना की वीडियों बनाने बाले ब्यक्ति ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर वीडियो देने की बात कही है इस डील में कोतवाली टी.आई.से छोटी रैंक के पुलिसकर्मी की मुख्य भूमिका रही है
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय से आग्रह है की इस विषय की जांच करवाई जाये की अवैध खनन से लॉड ट्रैक्टरों पर रॉयल्टी ना होने के बाबजूद उन्हें कैसे छोड़ा गया क्योकि देहात पुलिस तो इतनी शख्त थी !! की "सीता नगर में घर से ट्रैक्टर जप्त करके लाई थी" अब कोतवाली तक पहुचने वाले ट्रैक्टर कैसे छोड़ गये
http://malkhansinghbhind.blogspot.com/2016/09/blog-post.html
Friday, 9 September 2016
भिंड देहात कोतवाली पुलिस ने अवैध खनिज से भरे चार ट्रैक्टर पैसे लेकर छोड़े
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment