Tuesday, 27 September 2016
ससम्माननीय प्रदेश का चौथा स्तम्भ आप
ऐसे कंडीशन में जहाँ लोक अपवाद का शाशन,प्रशाशन पर कोई उत्तर ना हो वहां स्वाभविक सी बात है की कहीं ना कही इस मुद्दे पर प्रशाशन कटघरे में खड़ा हो रहा है
Sunday, 11 September 2016
खनिज विभाग भिंड की धन उगाही
✍🏾✍🏾✍🏾
*सुभाषा तिराहे पर लगी खनिज विभाग की चैकिंग पोस्ट हटने के इन्तजार में है पाँच सौ वाहन*
*रात 10 से 12 बजे के बीच होगी डील*
*परिवहन विभाग के चैकपोस्ट वैरियल हटाया जाना एक बड़ी साजिस*
*खनिज विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से करोडों के राजश्व की लूट*
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻
भिंड, *विगत दिवस परिवहन विभाग भिंड द्वारा इटावा रोड नेशनल हाईवे पर वाहन चैकपोस्ट बैरियल लगाया गया था नेशनल हाइवे 92 से हजारों ओवरलॉड बगैर रॉयल्टी के ट्रक, डंफर मैनपुरी,इटावा, उत्तरप्रदेश के लिये गुजरते है*
*बैरियल के लगने से इस राश्ते ट्रक, डंफर निकलना बंद हो गए थे वही दूसरी ओर खनिज माफियाओं से साँठगाँठ करने वाले विभाग के अधिकारियों की जेबे भी ठंडी पड़ने लगी थीं इसी कारण इस वैरियल को हटा दिया गया*
*भिंड, नेशनल हाईवे से* *गुजरने वाले 5 सैकड़ा से अधिक बगैर रॉयल्टी के ओवरलॉड वाहनों से होने वाली अवैध बसूली को सुगम बनाने के लिये परिवहन विभाग के इस वैरियल को हटाया गया है*
*जनता और प्रेस को गुमराह करने के लिए खनिज विभाग की टीम शाम को जगह-जगह चैकिंग पोस्ट लगाती है जिससे भ्रम हो की खनिज विभाग बहुत ही शख्त कार्यवाही कर रहा है बाहन के निकलने का समय रात 10 से 12 बजे निश्चित किया गया है अभी ग्वालियर रोड पर सैकड़ों ट्रक,डंफर, कतार में खड़े सुभाष तिराहे पर लगे चैकिंग पॉइंट हटने का इन्तजार कर रहे है रात 10 से 12 बजे के वीच खनिज अधिकारियों से डील होते ही इन वाहनों को हरी झंडी दे दी जायेगी !!*
*खनिज विभाग के अधिकारी शाशन प्रशाशन को गुमराह कर करोड़ों का गोरखधंदा कर रहे है इस धंदे में कई ऐसे लोगो की हिस्सेदारी है जो जनता के सामने खुद को साफपाक होने का दावा करते है*
*मलखानसिंह भदौरिया*
*भिंड*
http://malkhansinghbhind.blogspot.com/2016/09/blog-post.html
Friday, 9 September 2016
भिंड देहात कोतवाली पुलिस ने अवैध खनिज से भरे चार ट्रैक्टर पैसे लेकर छोड़े
देहात कोतवाली में हुई अवैध खनिज से भरे चार ट्रेक्टरों की डील बगैर रॉयल्टी ओवरलोड खनिज से भरे चार ट्रैक्टर पुलिस ने नही किये जप्त*
थाना देहात क्तवाली पुलिस ने चारो ट्रैक्टर को पकड़ कर छोडा
भिंड, आज सुबह 9-10 बजे के करीब देहात कोतवाली पुलिस ने रेत से भरे चार ट्रेक्टरों को पकड़ा चारों ट्रैक्टरों को थाने तक लाया गया जहाँ एक ट्रैक्टर मालिक नीतू तोमर(मुरैना) के पास रॉयल्टी होने से छोड़ दिया गया शेष तीन ट्रैक्टरों पर कोई रॉयल्टी नही थी उसके बाबजूद देहात कोतवाली पुलिस ने उनको छोड़ दिया
सूत्रो के हवाले से ज्ञात हुआ है की तीन ट्रैक्टरों पर रॉयल्टी नही थी कुछ लोगो ने कोतवाली परिसर में खड़े ट्रैक्टरों की फोटो भी ली है उन तीनो टेक्टर मालिकों के बीच पुलिस की क्या डील हुई इसके वारे में अभी जानकारी उपलब्ध नही है इस सम्पूर्ण घटना की वीडियों बनाने बाले ब्यक्ति ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर वीडियो देने की बात कही है इस डील में कोतवाली टी.आई.से छोटी रैंक के पुलिसकर्मी की मुख्य भूमिका रही है
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय से आग्रह है की इस विषय की जांच करवाई जाये की अवैध खनन से लॉड ट्रैक्टरों पर रॉयल्टी ना होने के बाबजूद उन्हें कैसे छोड़ा गया क्योकि देहात पुलिस तो इतनी शख्त थी !! की "सीता नगर में घर से ट्रैक्टर जप्त करके लाई थी" अब कोतवाली तक पहुचने वाले ट्रैक्टर कैसे छोड़ गये
http://malkhansinghbhind.blogspot.com/2016/09/blog-post.html


